7 दिसंबर 2025 - 13:02
इल्म बेहतर है या माल ?

मालो दौलत और धन संपदा से बढ़ा आदमी उसके नष्ट होने के साथ ही नष्ट हो जाता है।

:امام علی علیه السلام 

العِلمُ خَيرٌ مِنَ المالِ، العِلمُ يَحرُسُكَ و أنتَ تَحرُسُ المالَ و المالُ تَنقُصُهُ النَّفَقَةُ و العِلمُ يَزكو عَلَى الإنفاقِ، و صَنيعُ المالِ يَزولُ بِزَوالِهِ

نهج البلاغة : الحكمة ۱۴۷

इमाम अली अ.स. 

इल्म माल से बेहतर है 

क्योंकि इल्म तुम्हारी हिफाज़त करता है, जबकि मालो दौलत की हिफाज़त तुम्हें करना पड़ती है।
धन दौलत खर्च करने से कम होता है, पर इल्म बाँटने से बढ़ता है।
मालो दौलत और धन संपदा से बढ़ा आदमी उसके नष्ट होने के साथ ही नष्ट हो जाता है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha